बहराइच 19 अगस्त। जनपद में स्थित चावल मिलों के आधुनिकीकरण कराने तथा राइस फोर्टीफाइड करने हेतु ब्लेन्डिंग मशीन स्थापित करने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे राइस मिलर्स, समस्त एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तथा विपणन निरीक्षक मौजूद रहे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि शासन द्वारा जनपद में स्थित चावल मिलों के आधुनिकीकरण कराने तथा राइस फोर्टीफाइड करने हेतु ब्लेन्डिंग मशीन स्थापित के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि क्वालिटी बेस्ड राइस जिसमें अतिरिक्त पोषण समाहित हो, तैयार हो जिससे राईस मिलर्स के साथ-साथ उपभोक्ता एवं किसानों का भी लाभ होगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत धान खरीद योजना पर चर्चा के दौरान डॉ. चन्द्र ने क्रय एजेन्सी के प्रभारियों को निर्देश दिया कि धान उत्पादन बाहुल्य क्षेत्रों तथा भण्डार गृहों की उपलब्धता को मद्देनज़र रखते हुए धान क्रय केन्द्रों की स्थापना कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत धान खरीद में किसी किसान को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। विशेषकर छोटे किसानों को क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषकों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जाय। उन्हें इस बात की जानकारी दी जाय कि पराली जलाना जहॉ एक ओर अपराध की श्रेणी में आता है वहीं दूसरी ओर से पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, डिप्टी एआरएमओ संजीव कुमार सिंह, डीएसओ अन्नत प्र्रताप, राईस मिलर्स सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






