बहराइच 19 अगस्त। जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच द्वारा 24 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से आनलाइन रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोज़गार मेले में सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोज़गार अभ्यर्थी ही आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोज़गार मेले में शामिल होने वाली कम्पनियों द्वारा आवेदित/प्रतिभागी बेरोज़गार अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर साक्षात्कार करेंगी। इच्छुक बेरोज़गार अभ्यर्थी 23अगस्त 2021 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आनलाइन रोज़गार मेले में शामिल होने वाली 07 कम्पनियॉ मेक आर्गेनिक इण्डिया द्वारा ब्लाक ऑफीसर पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, मगदा एग्रोटेक द्वारा फील्ड एक्ज़ीक्यूटिव/कम्प्यूटर आपरेटर, शिवांगनी लाजिस्टिक द्वारा पार्सल डिलीवरी ब्वॉय पद, स्टार रेनबो लाइफ्स द्वारा सेल्स ऑफीसर पद तथा टेस्को रिन्युएबुल इनर्जी साल्यूशन द्वारा बिजनेस डेवलपमेन्ट एक्ज़ीक्यूटिव पद हेतु हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण, स्कार्पिक्स इण्डिया द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर/वेब डेवलपर पद हेतु इण्टर उत्तीर्ण तथा लाइफ प्योर द्वारा मार्केटिंग पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि चूंकि रोज़गार मेला आनलाइन आयोजित होगा इसलिए किसी भी बेरोज़गार अभ्यर्थी को सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि बिना आनलाइन आवेदन के कोई भी अभ्यर्थी रोज़गार मेले प्रतिभाग नहीं कर सकेगा और न ही कम्पनियों द्वारा मोबाइल पर उसका साक्षात्कार लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






