बहराइच । नगर क्षेत्र की बजाजा लाइन स्थित लखन लाल वस्त्रालय पर फुटकर कपड़ा वस्त्र विक्रेता संघ की विशेष बैठक में संरक्षक लखन लाल गुप्ता की अध्यक्षता मे कमेटी का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से विनय कुमार जैन ‘पिन्टू जैन’ को निर्विरोध कमेटी का अध्यक्ष एवं शशांक अग्रवाल को महामंत्री नियुक्त किया गया।
बैठक मे मौजूद कमेटी के सदस्यों द्वारा अन्य पदाधिकारियो का सर्वसम्मति से चयन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष पद हेतु धर्मेन्द्र साहू, मदन सोनी, सुधीर जैन, कोषाध्यक्ष पद हेतु अखिलेश्वर गुप्ता, मंत्री पद हेतु राजेश जैन व अमरीक साहू को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही कमेटी के अन्य पदो के लिये पदाधिकारियो व सदस्यो का भी चयन किया गया। बैठक में नई गठित कमेटी द्वारा संरक्षक पद की जिम्मेदारीे लखन लाल गुप्ता, कुल भूषण अरोड़ा व राजेन्द्र टण्डन को सौपी गई।
बैठक मे कमेटी अध्यक्ष श्री जैन व महामंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि नई गठित कमेटी के पदाधिकारियों व कपड़ा व्यापारियो के साथ समन्वय व बेहतर तालमेल स्थापित कर व्यापारियो की समस्याओ के शीघ्र निस्तारण पर ध्यान दिया जायेगा। साथ ही व्यापारियो के उत्थान तथा व्यापार को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा जारी योजनाओ का पूर्ण लाभ व्यापारियो व दुकानदारो को प्रदान कराये जाने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
इस मौके पर कमेटी के संरक्षको ने पदाधिकारियों व सदस्यो से अपील की कि प्रतिस्पर्धा की दौर मे संगठन के सदस्य आपसी मेलभाव स्थापित रखे और अपने-अपने व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान कर उसे नई ऊचांइयो पर स्थापित करे। इस दौरान शैलेन्द्र गुप्ता, नवीन जैन, मनोज साहू, प्रमोद साहू, विमल टण्डन, दीपू साहू, संदीप जैन समेत काफी संख्या मे कमेटी सदस्य व व्यापरीगण मौजूद रहे।
शशांक अग्रवाल
महामंत्री
फुटकर कपड़ा वस्त्र विक्रेता संघ
बहराइच
मो0नं0-9648467450
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






