जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में शनिवार की सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने से बाहें खिल गई है। पुलिस ने एक अदत तमंचा युवक के घर से बरामद कर दो युवको को गिरफ्तार कर चौकी पर कार्रवाई करने के लिए लायी हुई है।
बताया जाता है कि जमालापुर चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्रा के व्हाट्सएप मोबाइल पर वासिक पुत्र अकरम निवासी औंरा थाना रामपुर के हाथ में शनिवार की सुबह एक कट्टा लेकर फोटो वायरल हुआ। वायरल फोटो के आधार पर थोड़ी देर में पहुंचे चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्र अपने हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और फोटो के अनुसार पहचान कर युवक को धर दबोचा। युवक की निशानदेही पर गांव के ही नजीम पुत्र अय्याम के घर से पुलिस ने तमंचा को बरामद कर लिया। दोनों युवक को जमालापुर चौकी पर लाकर तमंचा कहां से खरीदा गया है उसका पता पुलिस लगा रही है।फिलहाल इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्रा ने कहा कि युवको से पूछताछ किया जा रहा है शाम तक लिखा पढ़ी के साथ जेल भेज दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






