सावधान! पुलिस…….,जाग रहे चोर
बेपरवाह पुलिस,बेखौफ चोर
चार बार विद्यालय में हो चुकी चोरी,खुलासा नहीं
महसी(बहराइच)। बीते आठ माह पर यदि गौर करें तो चोरों का आंतक इस कदर है कि घरों के बाद अब सरकार विद्यालय भी सुरक्षित नहीं है। मजे की बात यह है कि इनमें से एक भी घटना का खुलासा अब तक बौंडी पुलिस नहीं कर सकी है। पुलिस के लिए चोरी की घटनाएं खोलना टेढ़ी खीर बना हुआ है। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर चोर जहां पुलिस को चुनौती दे रहे हैं वहीं गश्त और बेहतर पुलिसिंग के दावे करने वाली पुलिस उनकी सक्रियता को देखते हुए पूरी तरह से बेपरवाह नजर आ रही है।
शुक्रवार की बीती रात को बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोकरी के मजरा बेहड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में चार बार चोरी हो चुकी है। पुलिस किसी चोरी का खुलासा अभी तक नही कर सकी है।नतीजन थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला बढ़ चला है। शनिवार को विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नाजुक जहां ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि शुक्रवार की बीती रात विद्यालय के तीन कमरे में लगे सीलिंग फैन, 09 कुर्सी,बक्से में रखे बच्चों के खिलौने,18 चटाई व मेज पोस ताला तोड़ अज्ञात चोर उठा ले गए हैं।इससे पहले विद्यालय में तीन बार चोरी हो चुकी है।जिसका खुलासा अभी तक नही हो सका है। शुक्रवार की बीती रात चौथीं बार विद्यालय में चोरी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक थाना बौंडी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र अभी तक नहीं मिला है। प्रार्थना पत्र मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






