*प्रकाशनार्थ*
*जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद बहराईच*
*दिनाँक – 23 अगस्त 2021*
भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के क्रम में तथा मा० प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देशानुसार सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव जी द्वारा जनपद बहराईच में निर्वाचन सम्बंधित कार्यो एवं मतदाता सूची कार्यों के कुशल व सुचारू कार्य सम्पादन हेतु पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खां’बंटी’ जी की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय कमेटी की बैठक आज जिला सपा कार्यालय पर सकुशल सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खां’बंटी’ तथा संचालन लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने किया। उक्त बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के क्रम में मा० प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जारी दिशा निर्देश, पार्टी स्तर पर बूथ लेवल एजेंटों का गठन, मतदातओं के छुटे हुए नाम जोड़ने के कार्य मे प्रगति रिपोर्ट की रिसीविंग कॉपी , मतदेय स्थलों की समीक्षा सहित अन्य तमाम बिन्दुवों पर विस्तृत चर्चा व बूथ स्तर तक बूथ कमेटी गठन की भी समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जफर उल्ला खां’बंटी’ ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लोग जो मतदेय स्थलों को संशोधित करने व बदलने तथा चुनाव जीतने के लिए अन्य क्षेत्रो में जो साजिश रच रहे है जिससे कि हमारे मतदाता को दिक्कते हो ओर वह मतदान न करने पावे और हमारी पार्टी को नुकसान हो हम समाजवादी लोग ऐसा हरगिज नही होने देंगे उन्होंने सभी से आवाहन किया की बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण 2022 के चुनावी महा युद्ध के लिए पूरे निष्ठा व समर्पण के साथ तैयार रहे। बैठक के उपरांत वरिष्ठ सपा नेत्री मनु देवी जी के नेतृत्व में रईसा खातून(पूर्व जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, सोना खातून( पूर्व जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, जैतून निशा, शाईन बानो, सना शेख सहित दर्जनों महिलाओ को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाईं। इस बैठक में पूर्व विधायक रामतेज यादव, पूर्व विधायक रमेश गौतम, प्रदीप यादव, आनंद प्रकाश यादव, सबिहुल हसन, डॉ० विकास दीप वर्मा, मो० अली विधानसभा अध्यक्ष बहराईच, मो० आसिफ विधानसभा अध्यक्ष महसी, जवाहर यादव विधानसभा अध्यक्ष मटेरा, डॉ० राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष देवेश चन्द्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष शकील मेकरानी, लक्ष्मी नारायण निषाद, संत कुमार पासी, नगर अध्यक्ष नदीमुल हक तन्नू, पूर्व प्रमुख पेशकार राव, श्रीमती शाहिस्ता परवीन, श्रीमती रेखा राव, डॉ० आशिक अली, अजितेश पांडेय, नंदेश्वर नंद यादव, शैलेश सिंह शैलू, विशाल ओझा, नाशिर अली खां नईम, हाजी राशिद खान, मुन्ना मारिया, मो० रफी सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






