बहराइच 24 अगस्त। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के अधीन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 56-बहराइच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ0जा0), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी व 286-बहराइच तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 57-कैसरगंज में समाविष्ट 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज के लिए मतदान स्थलों के उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों/मतदान समूहों के लिए व्यवस्था की गयी है का आलेख प्रकाशन किया जाना है। मतदेय स्थलों की सूचियां सभी कार्य दिवसों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा(मोतीपुर), नानपारा, महसी, सदर बहराइच, पयागपुर एवं कैसरगंज तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को इसके सम्बन्ध मे कोई आपत्ति या सुझाव देना हो तो वह 31 अगस्त 2021 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी 282-बलहा (अ0जा0), 283-नानपारा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर, 288-कैसरगंज एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी 284-मटेरा के कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






