Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 17, 2025 4:08:28 AM

वीडियो देखें

दैवीय आपदा प्रभावित व्यक्तियों को दी गयी सहायता धनराशि

दैवीय आपदा प्रभावित व्यक्तियों को दी गयी सहायता धनराशि
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 24 अगस्त। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील नानपारा के ग्राम चौकसाहार के नगेश्वर पुत्र गोकरन, बेलामकन के विनोद पुत्र संतराम, पाठकपुरवा के रामलखन पुत्र छोटेलाल, पिपरिया के जामिल पुत्र अजीमुल्ला व तिगड़ा के अनिल कुमार पुत्र राम सिंह का पक्का मकान सरयू नदी के कटान के कारण नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को 95 हजार 100 रू. की गृह अनुदान की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
इसी प्रकार तहसील महसी के ग्राम टिकुरी के मंजू देवी पत्नी लल्लू सिंह, शाहिना बेगम पत्नी कयूम, मो. आरिफ पुत्र अयूब, सोफिया पत्नी नईम व अयूब पुत्र मकबूल तथा तहसील कैसरगंज के ग्राम मझारा तौकली की राजवती पत्नी ब्रम्हालाल का पक्का मकान घाघरा नदी से कटान के कारण समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को 95 हजार 100 रू. की गृह अनुदान की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा तहसील महसी के ग्राम टिकुरी के गीता पत्नी मंगरे की एक झोपड़ी, तहसील कैसरगंज के ग्राम मझारा तौकली के मंगरू प्रसाद पुत्र सिघरी व संजय कुमार पुत्र मंगरू की झोपड़ी घाघरा नदी में कटान के कारण समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को गृह अनुदान की धनराशि रू. 4100 उपलब्ध करा दी गयी है।
इसके अलावा तहसील पयागपुर के ग्राम कल्हुआपुर की नीलम कुमारी पुत्री अशोक कुमार की सर्पदंश से मृत्यु व ग्राम सदापुरवा दा. बसनेहरा के राजेश कुमार पुत्र कौशल किशोर का एक पशु (गाय) की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण, तहसील महसी के ग्राम खैरा धौकल की नूरजहां पत्नी रफीक का दुधारू पशु (भैंस) की आकाशीय विद्युत गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण प्रभावित मृतक के वारिस को रू. 04 लाख तथा पशु स्वामियों को 30-30 हजार रू. की अनुग्रह सहातया भी उपलब्ध करायी गयी। अतिवृष्टि के कारण तहसील पयागपुर के 59 व्यक्तियों का मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रति प्रभावित व्यक्ति को रू. 3200 की दर से गृह अनुदान की धनराशि उपलब्ध करायी गयी। तहसील महसी के भी 05 व्यक्तियों को भी गृह अनुदान रू. 3200 की दर से धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। इसी प्रकार तहसील नानपारा के 13 व्यक्तियों व कैसरगंज के 33 व्यक्तियों को गृह अनुदान रू. 3200 की दर से धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। इस प्रकार प्रभावित व्यक्तियों को 19 लाख 22 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *