वर्ष 2021/22 में भट्टा बंद करने पर भी बनी सहमति
नही बर्दाश्त किया जाएगा प्रशासनिक उत्पीड़न
बहराइच/ ईंटा भवन कार्यालय में आयोजित ईंट निर्माता कल्याण समिति के वार्षिक अधिवेशन में आज सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चंदेव सिंह को लगातार दूसरी बार चुना गया जबकि महामंत्री पद के लिए मोहम्मद अब्दुल्ला रिकार्ड बनाते हुए 10वीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
ईंट निर्माता समिति की ओर से आयोजित बैठक में बहराइच ज़िले के सभी भट्टा स्वामी मौजूद रहे और भट्टे में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। एक स्वर में सभी भट्टा स्वामियों ने प्रशासनिक उत्पीड़न को लेकर चिंता जताई और सबसे बड़ी समस्या ईंट बनाने में मिट्टी खनन को लेकर है। जिस पर विस्तार से चर्चा हुई।
खनन समस्या पर बोलते हुए महामंत्री मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा कि बगैर मिट्टी खनन के हम ईंट नही बना सकते और जब हम वैध प्रपत्र होने के बाद भी खनन करते हैं तो प्रशासन से हमे सहयोग नही मिलता बल्कि हम लोगों का उत्पीड़न किया जाता है महामंत्री मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा कि वैध प्रपत्र के बाद अगर हमे खनन से रोका गया या बिना किसी कारण के प्रताड़ित किया गया तो इस वर्ष हम लोग पूरी तरह से भट्टे को बंद कर देंगे और कोई भी भट्टा स्वामी भट्टे को संचालित नही करेगा।
ईंट निर्माता समिति अध्यक्ष चंददेव सिंह ने कहा कि समिति अध्यक्ष होने के कारण मेरा यह दायित्व बनता है कि भट्टा संचालन में या किसी भी भट्टा स्वामी का उत्पीड़न होता है तो मेरी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हमे अपने हक़ की लड़ाई लड़नी है उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध तरीक़े से संचालित भट्टो के कारण हमारी समिति के भट्ठों को भी परेशान किया जाता है उन्होने बताया कि लगभग 125 ऐसे भट्टे पर नोटिस बंदी आदेश भेज दिए गए हैं जिनपर प्रदूषण सहमति भी है और रायल्टी भी जमा है लेकिन शासन प्रशासन ने बग़ैर संज्ञान लिए भट्टा बंदी का आदेश जारी कर दिया जिसकी हम लोग निंदा करते है उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो आने वाले आगामी सीज़न में हम लोग भट्टा बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
आज की बैठक में अध्यक्ष श्री चन्द्र देव सिंह, महामंत्री मोहम्मद अब्दुल्ला, उपाध्यक्ष इब्ने हसन क़ासमी साहब, श्याम नारायण रस्तोगी जी , सरदार मंजीत सिंह , लड्डन भट्टे वाले, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सत्या , नूर आलम, जावेद जाफरी, पीयूष शर्मा, सलाहुद्दीन, वीरेंद्र सिंह, सलीम, मोइनुद्दीन, सहित जनपद के सभी भट्टा स्वामी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






