डेवलपमेंटल एसोसिएशन फार हयूमन एडवांसमेंट देहात की ओर से कोरोना रोधी अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसकी शुरूआत कोरोना रोधी रथ को हरी झंडी दिखाकर की गई है। कोरोना काल में परेशानी से जूझ रहे 1250 जरूरतमंदों को पोषण राशन किट उपलब्ध कराई जायेगी । इसके लिए खासकर मिहींपुरवा ब्लॉक के वनवासी आदिवासी क्षेत्रों के 20 गांव व नवाबगंज के 16 गांव चुने गए । मद्द के लिए विधवा विकलांग वृद्ध एकल महिला व बीमार मुखिया वाले परिवार को प्राथमिकता दी गई है । संस्था इन परिवारों को कोरोना काल में सरकार द्वारा चलाई गइ योजनाओं से जोड़ने का प्रयास भी करेगी । इस सिलसिले में इन परिवारों की सूची जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी गई है। इस अभियान का एक अहम मुददा लोगों को कोरोना के टीकाकरण के प्रति जागरूक करना भी है ।
इस अवसर पर सांसद अक्षयबरलाल गोंड ने कहा कि समाजसेवी संस्था देहात और अजीम प्रेम जी संस्था की यह संयुक्त पहल बहुत ही सराहनीय है । इस कोरोना महामारी से त्रस्त गरीब परिवारों के लिए यह बडी राहत होगी । नगर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि यह राहत सहायता पहल न केवल जरूरतमंदों के लिए भोजन एंव पोषण की ट्टष्टि से लाभकारी होगी ।
देहात संस्था के मुख्य कार्यकारी देवयानी चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना संकट से जुझते नवाबगंज व मिहिंपुरवा विकासखण्ड के 1250 निहायत जरूरतमंद चिंन्हित परिवारों को राहत पहुंचाने एवंम इन परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जायगा है इसके अतिरिक्त टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होने बताया की वितरित की जाने वाली समाग्री चावल, दाल सरसो का तेल, 1 किलो सोयाबीन बरी, नमक, मसालों की पैकेट तथा साबुन, ओआरएस शमिल है। संस्था के मुख्य आपरेटिंग आफीसर दिव्यांशू चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था के इस माहती कार्य जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र व पुलिस के सहयोग से सम्भव हो पा रहा है। इस अवसर पर देहात संस्था की अस्मिता सरकार, अरूण चौधरी, मनीष, कीर्ति, अर्जुन, अवधेश, अर्चना, कौशल किशोर, पुष्पा देवी, सूर्यानशू चतुर्वेदी अदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






