बहराइच 25 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत मार्गो की पुल पुलियों के पैराकेट पर चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु विज्ञापन राईटिंग का संज्ञान लेते हुए अधि.अभि. नि.ख.-1 लो.नि.वि. बहराइच द्वारा प्रमोद सिंह जादौन, निवासी हुज़ूरपुर रोड, रायपुर राजा, बहराइच को आदेशित किया गया है कि आप द्वारा शासकीय परिसम्पत्तियों पर लिखाये गये विज्ञापन, जो कि शासकीय नियमों के विपरीत हैं, को तत्काल मिटाना/हटाना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को प्रकरण सन्दर्भित कर दिया जायेगा। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। इस हेतु आपका कोई दावा/क्लेम मान्य नहीं होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






