शासन को प्रेषित प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु राज्य स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
बहराइच 25 अगस्त। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित नवीन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श/अनुमोदन प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव उ.प्र. शासन श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। लोक भवन स्थित मुख्य सचिव के सभाकक्ष में आहूत राज्य स्तरीय समिति की बैठक में एन.आई.सी. बहराइच के कान्फ्रेन्सिंग कक्ष में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम हेतु नामित सदस्य/सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों द्वारा वर्चुअली प्रतिभाग किया गया। राज्य स्तरीय समिति की बैठक में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रो हेतु जनपद से रू. 25 करोड़ 14 लाख 78 हजार की लागत से 399 नवीन प्रस्तावों पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान सांसद अक्षयवर लाल गोंड द्वारा मुख्य सचिव से अपेक्षा की गयी कि अल्पसंख्यक बाहुल्य आकांक्षात्मक जनपद बहराइच से प्रेषित नवीन प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान की जाये ताकि प्रस्तावित परियोजनाओं को पूर्ण कर लोगों के लिए सुविधाओं का विकास किया जा सके। सांसद श्री गोंड ने मुख्य सचिव से यह भी अपेक्षा की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जिले की 12 अपूर्ण परियोजनाओं हेतु बजट का आवंटन करा दिया जाये ताकि सभी अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण कराकर जनोपयोग में लाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय समिति के माध्यम से शासन को रू. 25 करोड़ 14 लाख 78 हजार की लागत के 399 नवीन प्रस्तावों में रू. 760.120 लाख की लागत से नगर क्षेत्र अन्तर्गत के नगर पालिका में सद्भाव मण्डप का निर्माण, रू. 725.26 लाख की लागत से विकास खण्ड बलहा व जरवल में 03-03, हुजूरपुर में 01, कैसरगंज में 22, नवाबगंज में 02, रिसिया में 05, नगर क्षेत्र बहराइच में 07 प्राइमरी, उच्च प्राइमरी व राजकीय इण्टर कालेजों के भवनों का पुर्ननिर्माण, रू. 407.45 लाख की लागत से विकास खण्ड बलहा, चित्तौरा, नवाबगंज, रिसिया, तजवापुर के प्राइमरी, उच्च प्राइमरी स्कूलों व नगर क्षेत्र बहराइच के प्राइमरी, उच्च प्राइमरी व पालीटेक्निक में स्मार्ट क्लासेज़ की स्थापना का कार्य।
इसी प्रकार रू. 291.280 लाख की लागत से विकास खण्ड बलहा में आईटीआई, राजकीय इण्टर कालेज, चित्तौरा में आईटीआई व पालिटेक्निक, फखरपुर, जरवल, कैसरगंज व रिसिया में राजकीय इण्टर कालेजों में सोलर प्लाण्ट की स्थापना, रू. 87.73 लाख की लागत से विकास खण्ड बलहा में 02, कैसरगंज व जरवल के 01-01 राजकीय इण्टर कालेजों में फर्नीचर की व्यवस्था, रू. 86.12 लाख की लागत से विकास खण्ड फखरपुर, नवाबगंज, तजवापुर व रिसिया में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के जर्जर भवनों का पुर्ननिर्माण कार्य।
इसके अलावा रू. 66.68 लाख की लागत से विकास खण्ड चित्तौरा, फखरपुर व रिसिया में 02-02, हुजूरपुर, कैसरगंज व तजवापुर में 01-01 कुल 09 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, रू. 56.40 लाख की लागत से विकास खण्ड चित्तौरा में 01, फखरपुर में 02 जरवल में 04 व कैसरगंज में 05 कुल 12 अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण, रू. 20.74 लाख की लागत से राजकीय आर्युवेदिक हास्पिटल में चिकित्सालय योगा कक्ष का निर्माण तथा रू. 12 लाख की लागत से नगर क्षेत्र बहराइच में राजकीय इण्टर कालेज बहराइच में टॉयलेट ब्लाक का निर्माण का प्रस्तावित किया गया।
इस अवसर पर एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में सीडीओ कविता मीना, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के प्रतिनिधि डा. अशोक गुलशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र प्रकाश, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, जिला समन्वयक राकेश सिंह, कार्यदायी संस्था पैक्सफेड के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






