बहराइच 25 अगस्त। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का परीक्षाफल 31 जुलाई 2021 को बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि घोषित परीक्षाफल 2021 में सम्मिलित समस्त इच्छुक परीक्षार्थी उक्त परीक्षाफल में प्राप्त अंक या परिणाम में सुधार हेतु एक या एक से अधिक विषयों में बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इच्छुक छात्र परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरकर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अन्तिम तिथि 27 अगस्त 2021 को सायं 05ः00 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं। परीक्षार्थियों से प्राप्त भरे हुये आवेदन पत्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय लागइन के माध्यम से प्रतिदिन अपलोड करेंगे। प्रधानाचार्य द्वारा आवेदन अपलोड करने की अन्तिम तिथि 29 अगस्त 2021 की रात्रि 12ः00 बजे तक निर्धारित है।
डी.आई.ओ.एस. ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी का निर्धारित अवधि में जमा किया गया आवेदन पत्र अपलोड नहीं हो पाता है तो उसके लिए सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे। अंक सुधार हेतु इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के मूल्यांकन से प्राप्त अंकों को अन्तिम माना जायेगा। परीक्षार्थी के पूर्व में घोषित परीक्षाफल 31 जुलाई 2021 में लिखित अंश में प्राप्त अंक मान्य नहीं होगे। अंक सुधार हेतु 18 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2021 के मध्य हाईस्कूल इण्टरमीडिएट की परीक्षायें आयोजित करायी जायेंगी। इस परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2021 की इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी भी यदि चाहें तो वह भी आगामी प्रयोगात्मक परीक्षा में पुनः सम्मिलित हो सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






