बहराइच 26 अगस्त। ग्राम गोलागंज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्माणाधीन पंचायत भवन तथा नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों व ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि राधेश्याम यादव को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन पंचायत भवन को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कर लोगों के उपयोग में लाया जाय। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि को यह भी निर्देश दिया कि नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का 02 दिवस के अन्दर संचालन सुनिश्चित कराये ताकि ग्रामवासियों को सामुदायिक शौचालय का लाभ मिलने लगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, तहसीलदार महसी सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






