बहराइच 26 अगस्त। मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 सितम्बर 2021 को जनपद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से गेंद घर स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के सभागार में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बहराइच के पीठासीन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव सहित बीमा कम्पनियों के अधिकारी, अधिवक्तागण तथा याचीगण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान पीठासीन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा अधिवक्ताओं व बीमा कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करायें। पीठासीन अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित को राष्ट्रीय लोक अदालत में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु मौजूद लोगों से सुझाव भी प्राप्त किये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






