बहराइच 26 अगस्त। मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 सितम्बर 2021 को जनपद बहराइच में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए आयोजित बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ ने नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व ट्रैफिक इंसपेक्टर अनिल तिवारी को निर्देश दिया कि समय से नोटिस की तामिला कराना सुनिश्चित करायें ताकि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि बैठक के दौरान कि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से यह भी अपेक्षा की गयी कि तामीला के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन तक नोटिस तामिला कार्य का अपने स्तर पर पर्यवेक्षण भी करते रहें। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक ई-चालान का निस्तारण कराये जाने हेतु ट्रैफिक इंसपेक्टर अनिल तिवारी को समय से अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान ई-चालान पोर्टल को न्यायालय के पोर्टल से कनेक्ट किये जाने तथा ई-चालान का अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया गया। ट्रैफिक इंसपेक्टर श्री तिवारी को निर्देशित किया गया कि वह शीघ्र ही लम्बित ई-चालान सम्बन्धित न्यायालयों में प्राप्त करा दें, जिससे कि ससमय उन पर कार्यवाही की जा सके। राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए उपस्थित अधिकारियों से सुझाव भी प्राप्त किये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






