जनपद महराजगंज जिले में बीते पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों के दिनचर्या को बिगाड़ दिया है वहीं बृजमनगंज क्षेत्र के सहजनवां मे खेत पानी में डूब गए हैं सडकों पानी आ गया है।महुआ घाट ,बिचऊपुर,बनहा मे चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जिले के धानी नदी सहित कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर तेजी से बढ रहा है।जो बाढ से खतरे का संकेत दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, पुर्वी उत्तर प्रदेश, तथा उत्तर भारत मे 29 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है। वहीं इस वर्ष मानसून बहुत सक्रीय रहा है जहां हर वर्ष बरसात अपने समय से हुआ करती थी वहीं इस बार करीब डेढ़ महीने पहले मई के प्रथम सप्ताह से ही बरसात शुरू हो गया। जहां 15 जून से बरसात माना जाता है लेकिन इस बार मानसून का आगमन समय से पहले हो जाने तथा ज्यादा सक्रिय होने से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे लोग समय से अपने कार्य हेतु नहीं निकल पा रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या मजदूर वर्ग की हो रही है जो नित्य अपने कार्य के लिए निकलते है लेकिन यह भारी बरसात ने दिनचर्या बिगाड़ कर रख दिया है जिससे उनके आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। इस तरह हम सभी प्रकृति के आगे बेबस व लाचार हैं प्रकृति के साथ हो रही छेड़छाड़ ने इस तरह के संकट पैदा हो रहे हो शायद यही समझाने का प्रयास प्रकृति कर रही है की प्रकृति से ऊपर कोई नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते अवरुद्ध हो गये हैं लोगों का जीवन संकटमय हो गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






