बहराइच 27 अगस्त। राजकीय आई.टी.आई., कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वृहस्पतिवार को राजकीय आई.टी.आई. परिसर बहराइच में आयोजित रोज़गार मेले में कुल 07 कम्पनियों इन्टास फार्मा स्युटिकल्स लि., मदरसन सूमी सिस्टल लि., एस.के.एच.वाई. टेक लि., पी.पी.ए.पी. आटोमोटिव लि., फीजी इण्डिया सिल्वरटेक लि., टायर मैनुफैक्चरिंग प्लान्ट एवं कैरियर ब्रिज द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह जानकारी देते हुए नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि रोज़गार मेले में 243 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसके सापेक्ष 82 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा चयनित करते हुए जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुसार बेरोज़गार युवक युवतियों को रोज़गार मेले के माध्यम से सोवायोजित कराकर आत्म निर्भर बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद, मेला प्रभारी राहुल बाजपेयी, सहायक सेवायोजन ऊधव राम, वरिष्ठ सहायक डी.के. त्रिपाठी, सुरक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, मसऊद अहमद, शिशिक्षु प्रभरी डी.के. श्रीवास्तव, अबूबक्र, बाल गोविन्द, शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






