बहराइच 27 अगस्त। जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में वृहस्पतिवार को देर शाम जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में मानीटरिंग सेल एवं अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी, सीजेएम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच, जिला शासकीय अधिवक्ता, फौजदारी, संयुक्त निदेशक, अभियोजन/वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, सीएमओ एवं प्रभारी जेल अधीक्षक मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जनपद न्यायाधीश श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि सम्मन/नोटिसों का तामीला शीघ्र अति शीघ्र कराया जाय ताकि मुकदमों का निस्तारण विशेषकर विचाराधीन बंदियों से सम्बन्धित वादों का निस्तारण शीघ्र हो सके। इस सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश द्वारा नालसा (एसओपी) के उचित अनुपालन हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक बहराइच को निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान जनपद न्यायाधीश ने आगामी 11 सितम्बर 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बन्धित नोटिसों का तामीला अविलम्ब सुनिश्चित कराये जाने का भी निर्देश दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






