खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा स्व. मेजर ध्यानचन्द जन्म दिवस
29 अगस्त को आयोजित होगी एक दिवसीय हाकी प्रतियोगिता
बहराइच 27 अगस्त। हाकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त 2021 ‘‘खेल दिवस‘’ के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गॉधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। हाकी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
यह जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालयों के इच्छुक खिलाड़ी/टीम प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ 29 अगस्त 2021 को प्रातःकाल 08ः00 बजे इन्दिरा गॉधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच में उपस्थित होकर हाकी प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






