बहराइच 31 अगस्त। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील नानपारा के ग्राम चौकसाहार के राम नरेश पुत्र प्रसाद, अमिरका पुत्र कल्लू, मुरली पुत्र घूरे, दया प्रसाद पुत्र सुर्जलाल, रामू पुत्र गया प्रसाद व छविनाथ पुत्र सुर्जलाल, सोहबतिया के ओम प्रकाश पुत्र ढोढ़े, बनारस पुत्र ढोढ़े, रामसरन पुत्र सकटू, राममिलन पुत्र ढोढ़े, दिनेश कुमार पुत्र रामसरन, प्रमोद कुमार पुत्र रामसरन ग्राम लौकिहा निवासिनी श्रीमती राधा पत्नी रामरूप का पक्का/कच्चा पूर्ण मकान सरयू नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप तथा तहसील कैसरगंज के ग्राम मंझारातौकली के राज कुमार पुत्र रामबली का पक्का मकान घाघरा नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रति पीड़ित व्यक्ति रू. 95,100=00 की दर से कुल 14 व्यक्तियों को धनराशि रू. 13 लाख 31 हज़ार 400 की गृह अनुदान की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा तहसील नानपारा अन्तर्गत 24 व्यक्तियों की झोपड़िया सरयू नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रति पीड़ित व्यक्तिय रू. 4,100=00 की दर से कुल धनराशि रू. 98 हज़ार 400 की गृह अनुदान की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






