वृद्धाश्रम अमीनपुर (नगरौर) में आयोजित हुआ योग शिविर
चित्र संख्या 14 व 15 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 31 अगस्त। मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विगत 29 अगस्त 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय कोनारी में खेल-कूद व एडीआर मेकेन्जिम विषय पर विधिक जागरुकता/साक्षरता शिविर तथा वृद्धाश्रम अमीनपुर (नगरौर) में योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रा.वि. कोनारी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद तथा तहसील कर्मचारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
विधिक जागरुकता/साक्षरता शिविर को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार शिव प्रसाद द्वारा उपस्थित लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता/विधिक परामर्श एवं निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान करने, लोक अदालत के माध्यस से आपसी सुलह-समझौता के आधार पर वादों का त्वरित निस्तारण, लोक अदालत में निस्तारण की दशा में न्याय शुल्क की वापसी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच में स्थापित मध्यस्थता एवं सुलह-समझौता केन्द्र के माध्यम से वादों का निपटारा, हाईस्कूल/इण्टर कालेज/महाविद्यालयों में स्टूडेन्ट्स लीगल लिटरेसी क्लब/लीगल एड क्लब्स की स्थापना एवं पैरालीगल वालियण्टर्स आदि विषय के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम अमीनपुर (नगरौर) में आयोजित योग शिविर अधीक्षक वृद्धाश्रम दिलीप द्विवेदी द्वारा शिविर में उपस्थित बुजुर्गों को जीवन में योग के महत्व विषय पर जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि कोरोना काल में योगासन और प्राणायाम का महत्व और अधिक बढ़ गया है। निरोग रहने के लिये योग करना बहुत जरुरी है। योग करने से शारीरिक मजबूती के साथ-साथ फेफड़ों की क्षमता, शरीर में आक्सीजन का स्तर बढ़ता है तथा पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है। साथ ही साथ मानसिक तनाव भी कम हो जाता है। शिविर में उपस्थित बुजुर्गों व कर्मचारीगणों को प्राणायाम, गोमुखासन, भुजंगासन, नौकासन भी कराया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






