जनपद महराजगंज आए दिन सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी निचलौल द्वारा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मंगलवार को दूसरी तरफ उपजिलाधिकारी व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फिर दो अलग अलग जगहों पर छापे मारी किया जिसमें सितलापुर में कुल 177 बोरा मटर मिला जिसमे 25 किलो का 117बोरा व 50 किलो का 60 बोरा कनाडिया मटर मिला वही दूसरे जगह ग्राम रेंगहिया में भी छापे मारी किया जिसमें कुल मिला कर 595 बोरा ( 22,585) किलो कनाडियन मटर पकड़ा गया वही इस मे कुल 13 लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है संजय गुप्ता अमजद अंसारी योगेंद्र भुआल जैनुद्दीन राजदेव रामचंद्र विकास विनेश सहानी रत्नाकर विजय नर्वदा सिंह व अखिलेश चौहान जिसमे से दो सितलापुर 1 कुसुनिपुर व 10 रेंगहिया के है उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार व सीमा सुरक्षा बल के साथ सैयुक्त कार्यवाही में तस्करों में हड़कम मच गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






