जौनपुर। रामपुर बाजार के नहर पुलिया के पास बुधवार सायंकाल 6:30 बजे गोपालापुर मोड़ पर स्थित कृष्णा हास्पिटल के चिकित्सक के मनमानी करने से नाराज अज्ञात लोगों द्वारा चिकित्सालय के सामने खड़ी एंबुलेंस को ईटे मारकर शीशा तोड़ा डाला गया।
तोड़फोड़ के दौरान एक महिला रोगी को भी पत्थर लगने से हल्की चोटे आई है। इस चिकित्सालय पर डॉक्टर के मनमानी के चलते आए दिन मरीज और मरीज के तीमारदार कोई न कोई हरकत मारपीट का किया करते हैं।
कुछ दिन पहले डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद तीमारदारों ने जमकर बवाल किया था। जिसमें डॉक्टर के खिलाफ रामपुर थाने में तत्कालीन रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रभात यादव के द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। बताया जाता है कि धनबल के सहारे मामले को दबा दिया गया है और अभी तक मुकदमा फाइलों में पेंडिंग चल रही है।
सूचना पर पहुंची रामपुर थाने की पुलिस चिकित्सक के पास पहुंची तो चिकित्सक ने तोड़फोड़ से इनकार करते हुए बताया कि ईट चलाने वाला मेरे मित्र का लड़का है। हमारे स्टाफ से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मेरे तरफ से अभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने कहा कि जब पीड़ित को कोई आरोप नहीं है तो इसमें कोई कार्रवाई हमने नहीं किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






