जानकारी के अनुसार, सूबे के जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुगोली खुर्द गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां दो पक्षों में अचानक लाठियां चटकने लगी। जिसमें न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी शामिल थी। दोनों में पक्षों में चल रहे विवाद के दौरान लोगों का भारी जमावड़ा हो गया, किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस पहुंचती इससे पहले दोनों पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में 16 लोग घायल हो चुके थे, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने 2 को जिला अस्पताल जबकि 2 की हालत अत्यनत नाजुक होने के चलते वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो यह विवाद जमीन को लेकर हुआ। जिसमें पहले तो दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते अचानक लाठी डंडे चटकने लगे। जिसमें दोनों पक्षो से एक किशोरी सहित 16 लोग घायल हो गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






