लखीमपुर खीरी जिले के कुंभी गोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसेहरा में सरकारी योजनाओं में ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ सुरेंद्र कुमार पुत्र भगवानदीन ग्राम परसेहरा नाम के एक ग्रामीण ने (RTI ) जन सूचना मांगी थी, जिसकी शिकायत पर मामले की जांच करने विभागीय टीम गांव में अभी तक नही पहुंची। इसी बात से नाराज ग्राम के ही शैलेंद्र पुत्र श्याम सुन्दर पुत्र रामस्वरूप, अवधेश कुमार, ने शिकायत करने वाले ग्रामीण के ऊपर आग बबूला हो गया और मौके पर खड़े होकर अपने करीबियों वा स्वयं मिलकर शिकायत कर्ता की जमकर पिटाई करवा दी। पीड़ित के बदन पर दिख रहे चोट के निशान घटनाकाण्ड की साफ गावाही दे रहे हैं, कि दबंगों ने किस तरह अपनी टीश निकाली है। पीड़ित सुरेंद्र कुमार, सुशीला देवी ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने अपने करीबियों व श्याम सुंदर, सैलेंद्र, अवधेश से पिटाई कराकर उसका ये हाल कराया है। घटना थाना हैदराबाद के परसेहरा गांव की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






