नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में चोरों ने रविवार की रात्रि दीवार फांदकर घर में घुस बैंग व अटैची में रखा करीब तीन लाख से अधिक के आभूषण व नगदी चुरा ले गए।
सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली।
उक्त गांव निवासी हरिकांत उपाध्याय मोनू एमआर का कार्य करतें है। मोनू अपने घर में पत्नी व मां के साथ अलग-अलग बेड पर सोए थे। देररात्री अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर लिए जहां सभी कमरों की गहन तलाशी करतें हुए गहनों से भरा बैग, ट्राली बैंग व अटैची तोड़कर जेवरात व नगदी चुरा ले गए। मोनू ने बताया कि बैंग में सोने की तीन चेन, हार, झाला, मांगटीका, पांच अंगूठी चांदी का करधन पायल तथा जगह-जगह रखें करीब 19 हजार रुपये नगद चुरा ले गए। सुबह उठने पर घर में हुई चोरी देख लोग दंग रह गए। सूचना पर पहुँचे एसओ ने चोरी की जानकारी ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






