बहराइच 17 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील पयागपुर के ग्राम प्रतापपुर उपरहर के निवासी करियाराम पुत्र रामदेव वर्षा के कारण मिट्टी गिली होने से तालाब में गिर जाने के कारण मृत्यु हो गयी तथा ग्राम सेमरौना निवासी बंशीधर पुत्र सच्दिनन्द की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने, तहसील नानपारा के ग्राम पिपरिया निवासी गीता पुत्री कृपाराम आयु लगभग 11 वर्ष की जानवर चराते समय पैर फिसलने से नाले में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसों को रू. 04 लाख प्रति मृतक की दर से रू. 12 लाख का अनुग्रह सहायता धनराशि दी गयी।
इसी प्रकार तहसील नानपारा के ग्राम मटेरा कला के निवासी संतोष कुमार वर्मा पुत्र देवनारायण का एक पशु ‘भैस’ की सर्पदंश से मौत हो गयी तथा ग्राम लालपुर शिवपुर निवासी अवधेश पुत्र चेतराम का एक पशु ‘घोड़ा’ अतिवृष्टि के कारण मकान गिरने से दबकर मौत हो जाने तथा तहसील पयागपुर के ग्राम रानीपुर तिलक निवासी मंगरे पुत्र अलखराम का एक पशु ‘भैस’ अधिक वर्षा होने के कारण मिट्टी की दीवाल गिरने से मौत हो गयी। जिनके पशु स्वामियों को रू. 85 हजार अनुग्रह धनराशि दी गयी। इसी प्रकार अतिवृष्टि के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने से तहसील पयागपुर में 60 व्यक्तियों, तहसील नानपारा के 09 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 3200 रू. की दर से 02 लाख 50 हजार 300 का ग्रह अनुदान प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






