बहराइच 17 सितम्बर। शासन के निर्देश पर जनपद में 25 सितम्बर 2021 विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले ‘‘गरीब कल्याण मेले’’ को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में भव्यता के साथ विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये जायें ताकि शासन की मंशानुरूप राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक पात्र लोगों को आच्छादित किया जा सके।
बैठक के दौरान डॉ. चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गरीब कल्याण मेले हेतु विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये जायें तथा पर्यवेक्षण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाय। उल्लासपूर्ण वातावरण में मेले के आयोजन हेतु स्थानीय कलाकारों के माध्यम से रूचिपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। डॉ. चन्द्र ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि गरीब कल्याण मेले में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले आयोजन से सम्बन्धित सभी तैयारियॉ 24 सितम्बर 2021 तक पूर्ण कर ली जायें।
‘‘गरीब कल्याण मेले’’ के अवसर पर जिले के समस्त विकास खण्डों में जन आरोग्य मेलों का आयोजन कर अमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा कोविड टीकाकरण आदि की व्यवस्था की जायेगी। सभी प्रकार के ऋण वितरण के साथ-साथ कृषि संयत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल तथा उज्जवला-2 योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन दिये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ जनसामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाले अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
गरीब कल्याण मेले के अवसर पर गांवो की सफाई तथा सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन शिविर, खाद्य सुरक्षा अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण तथा गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार का वितरण भी किया जायेगा।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सीएमओ डा. एस.के. सिंह, डीडी एग्री टी.पी.शाही, एसटीओ अशोक कुमार प्रजापति, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू, उपायुक्त एनआरएलएम संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






