प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को वितरित किया गया ऋण
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
बहराइच 17 सितम्बर। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित 21 हजार लाभार्थियों को टूलकिट तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 11 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 27 लाभार्थियों को टूलकिट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान (मुद्रा योजना) के 04, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 03 लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के 01 लाभार्थी को ऋण स्वीकृति पत्र तथा डेमो चेक का वितरण किया गया।
इससे पूर्व सांसद बहराइच ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर सजीव प्रसारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक करीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत लोहार ट्रेड अन्तर्गत हरीश कुमार विश्वकर्मा, फुलचन्द्र, पंकज कुमार विश्वकर्मा, गोविन्द प्रसाद व राम प्रसाद, दर्जी ट्रेड के तहत सोमा श्रीवास्तव, अंजली वर्मा, आसरून निशॉ, पूनम व कुसमा, हलवाई ट्रेड अन्तर्गत अशोक कुमार, शिव कुमार, रामानंद, रेनू देवी, संतोष कुमार, मंजु देवी व राम कुमार, बढ़ई ट्रेड के तहत सूरजभान, लल्लन प्रसाद, अनिल कुमार विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार व शशिकान्त, कुम्हारीकलॉ ट्रेड के तहत संतोष कुमार, नन्दराम, पंचम व नन्दराम द्वितीय तथा नाई ट्रेड के तहत शाहिद अली को उनके ट्रेड से सम्बन्धित आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की गयी।
इसके अलावा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (मुद्रा योजना) के तहत हलवाई ट्रेड हेतु सैय्यद, नौशाद, हीरालाल व मुसीबत को रू. 01-01 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना के तहत आटो पार्ट्स रिपेयरिंग ट्रेड हेतु शुभम को रू. 01 लाख, बेकरी प्रोडक्ट ट्रेड हेतु संध्या चौरसिया को रू. 60 लाख, इलेक्ट्रिक गुड्स रिपेयर्स ट्रेड हेतु रवि साहू को रू. 05 लाख तथा पी.एम.ई.जी.पी. योजना के तहत इण्टर लाकिंग वीमेन्ट ब्रिक ट्रेड हेतु जारा देवी को रू. 10 लाख ऋण स्वीकृति पत्र तथा डेमो चेक का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






