बहराइच 18 सितम्बर। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के मा. उपाध्यक्ष मनीश गुप्ता का 20 सितम्बर 2021 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा. उपाध्यक्ष श्री गुप्ता 20 सितम्बर 2021 को अपरान्ह 12ः30 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच पहुॅचकर अपरान्ह 01ः00 बजे से पार्टी पदाधिकारियों के साथ भेंट करेंगे तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात अपरान्ह 02ः00 बजे से मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।
मा. उपाध्यक्ष श्री गुप्ता अपरान्ह 03ः30 बजे चन्द्रशेखर बालिका विद्यालय, रिसिया में मटेरा विधान सभा के मण्डल अध्यक्षों व प्रभारियों के साथ कार्ययोजना बैठक करेंगे। तत्पश्चात पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा चयनित कार्यक्रमों में भेंट व प्रतिभाग कर रात्रि 08ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वी.आई.पी./नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






