बहराइच 18 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सौरभ गंगवार आईएएस व अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत लाभार्थी गीता, माया, जानकी, प्रमोद कुमार व मंजू तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत ग्राम पंचायत भलुवा भकुरहा रशीद पुत्र झब्बर, मुश्ताक पुत्र जुनाब अली, मुशीर पुत्र कल्लू, गुड़िया पत्नी इरफान, ग्राम पंचायत रामपुर बरई के लीले उर्फ लिलऊ पुत्र ननकऊ को आवास की चाभी तथा निर्विवाद उत्तराधिकार (वरासत) अन्तर्गत मृतक खातेदार के उत्तराधिकारियों पकज कुमार, श्रीमती सलमा, कमलेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती नमिता सिन्हा, अयोध्या प्रसाद व श्रीमती ज़ैतून को खतौनी का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






