जरवल के पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को वितरित करेंगे आवास की चाभी
तहसील कैसरगंज में 01 अक्टूबर को आयोजित होगा कार्यक्रम
बहराइच 30 सितम्बर। परियोजना अधिकारी, नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), बहराइच संजय कुमार ने बताया है कि प्रदेश के मा. सहकारिता श्री मुकुट बिहारी वर्मा 01 अक्टूबर 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से तहसील कैसरगंज में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत जरवल के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पात्र लाभार्थियों को आवास की चाभी का वितरण करेंगे तथा नवसृजित नगर पंचायत कैसरगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का शुभारम्भ करेंगे।
पी.ओ. डूडा श्री सिंह ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत कैसरगंज के नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है, ऐसे व्यक्ति अपना दस्तावेज तहसील कैसरगंज में 01 अक्टूबर 2021 को जमा कर सकते है। वांछित दस्तावेज में आवेदनकर्ता पति/पत्नी दोनों के आधार कार्ड की छाया प्रति, आवेदनर्ता की बैंक पासबुक की छाया प्रति देना अनिवार्य है। योजना के सम्बन्ध में अन्य नियमों/शर्ता की विस्तृत जानकारी वेबसाइट सूडायूपी डाट ओआरजी पर प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






