यूपी के नौजवान रोजी रोटी के लिए बाहर जाते हैं.
नानपारा /बहराइच- आई एम आई एम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मिशन 2022 आगामी विधानसभा चुनाव के क्रम में पार्टी के प्रत्याशी मौलाना लाइक अहमद शाह द्वारा आयोजित जन सभा मै लगन मैरिज हाल राजा बाजार नानपारा पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यूपी में बीजेपी की सरकार है सीएम योगी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं दावे करते हैं पर सच्चाई कुछ नहीं सबका साथ सबका विकास एक छलावा है
उन्होंने याद दिलाया कि करोना की दूसरी लहर में लोग ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे डॉक्टर नहीं मिले लकड़ियां नहीं मिली 1 लाख गरीब लोग मौत के मुंह में समा गए लाशे नदियों में तैरती रही योगी सरकार गरीब आवाम की जान नहीं बचा पाई लोग नदियों के किनारे दफन हुए उन्होंने यह भी कहा कि 90 हजार बच्चे कुपोषण का शिकार हैं जिन्हें ठीक से खाना नहीं मिलता परेशान नौजवान लोग रोजी-रोटी के लिए यूपी से बाहर जाते हैं जबकि सीएम 33 हजार नौजवानों को रोजगार देने की बात करते हैं आज प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है ओवैसी ने कहा कि ग्रामीण आवास योजना में ग्रामीणों लोगो लाभ नहीं दिया कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा की यहां तो पुलिस के सामने सामने बाप को पीटा जाता है और बेटी बचाने के लिए गुहार लगाती है पर कोई सुनता नहीं उन्होंने याद दिलाया कि हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका गए थे अफसोस है कि जो वाइडेंन ने खुद उनका स्वागत नहीं किया l आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की बीजेपी आरएसएस के लोग कहते हैं कि ओवैसी को भारत से मोहब्बत नहीं हम संविधान के तहत हर काम करते हैं हम कहीं गलत बयानी नहीं करते किसी से डरते नहीं सिर्फ अल्लाह से डरते हैं l उन्होंने नौजवानों काअहवान करते हुए कहा कि मक्का कर्बला उह द के मैदान की बात याद करें नबी पर कितने पत्थर बरसाए गए अच्छे रास्ते पर रुकावट आती हैं किसी से ना डरे जब तक मौत नहीं होगी कोई नहीं मरेगा l स्थानीय समस्याओं को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए सआदत कॉलेज है जिसके डीएम अध्यक्ष हैं और तहसीलदार प्रबंधक इसके बावजूद स्कूल खस्ताहाल है l तकिया घाट का पुल वर्षों से बन रहा है परंतु पूरा नहीं हुआ, नानपारा घड़ी घाट मार्ग जर्जर खस्ताहाल है, ब्रॉड गेज रेलवे लाइन नहीं है ,उन्होंने नौजवानों से कहा कि मेरी वीडियो को सोशल मीडिया पर डालें ताकि सभी लोग देख सकें l सभा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली खान जिलाध्यक्ष राशिद जमील नानपारा के प्रत्याशी मोना लईक अहमद शाह आदि ने संबोधित किया l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






