जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे से सटे जिवली गांव के पास गौराबादशाहपुर बाईपास पर शुक्रवार की सुबह सेना भर्ती में तैयारी के लिए दौड़ लगाने निकले दो युवक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए घटना के फलस्वरूप एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया।
चोरसन्ड गांव निवासी कौशल पुत्र राजेन्द्र विश्वकर्मा 21 तथा आदित्य पुत्र लक्ष्मी विश्वकर्मा 22 चचेरे भाई थे तथा सेना में भर्ती के लिए रोज सुबह शाम गौराबादशाहपुर बाईपास पर दौड़ लगाने की प्रैक्टिस करते थे।
रोज की भांति शुक्रवार की सुबह भी वह घर से लगभग साढ़े चार बजे दौड़ लगाने निकले तथा 5 बजे के आसपास जिवली मोड़ पर पहुंच गए और वापस घर की तरफ आने के लिए दौड़ लगाना शुरु ही किए थे कि तभी पीछे की तरफ से आई तेज रफ्तार ट्रक दोनों को कुचलते हुए भाग गई। घटना में कौशल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दौड़ लगा रहे अन्य युवकों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल आदित्य को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।
सूचना पर पहुंची आजमगढ़ की बरदह पुलिस ने मौके पर मृत कौशल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






