बहराइच 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नगर क्षेत्र बहराइच की मलिन बस्ती चांदमारी में नगर पालिका परिषद बहराइच की ओर से विशेष अभियान संचालित किया गया। मलिन बस्ती में संचालित किये गये साफ-सफाई अभियान का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा निरीक्षण किया तथा सफाई अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्त्रि पत्र, टी-शर्ट व कैप देकर प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी द्वारा स्वच्छता पर विशेष बल दिया है। गॉधी जी की परिकल्पना को साकार करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन संचालित किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने लोगों का आहवान किया कि इस पुनीत अवसर पर हम सभी को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा और इसकी शुरूआत हमें अपने घर से करनी होगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिया कि मलिन बस्ती में 01 सप्ताह तक विशेष सफाई अभियान संचालित करंे तथा एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा फागिंग भी करायी जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी, परियोजनाधिकारी डूडा संजय सिंह, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक अवनीश दूबे व सुरेश गोविन्द मिश्रा, डीपीएम गौतम मिश्र एवं क्षेत्रीय सभासद उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






