बहराइच 04 अक्टूबर। आसन्न त्यौहारों श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाईन की जानकारी देते हुए सभी से अपील की गयी कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा त्यौहार आयोजन के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में संयमित और अनुशासित ढंग से आसन्न त्यौहारों को मनायें तथा शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कहीं से कोई भी सूचना प्राप्त हो तो उसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुलूस प्रतिबन्धित हैं। डीएम वएसपी ने कहा कि जिले के अम्नो-अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। असामाजिक तत्व जिला प्रशासन के रडार पर हैं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। डीएम व एसपी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से पूर्व वर्षों की भांति आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। बैठक के माध्यम से आमजन से अपील की है कि त्यौहारों के दौरान ऐसा आचरण न करें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। डीएम व एसपी ने यह भी बताया कि त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानों पर भी शान्ति समिति की बैठकें आयोजित कर ली गयीं हैं।
डीएम व एसपी ने बैठक के माध्यम से सभी लोगों को दुर्गा पूजा व दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए आसन्न त्यौहारों के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली पानी इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। बैठक के दौरान राघवेन्द्र प्रताप सिंह, परशुराम कुशवाहा, श्रीमती निशॉ शर्मा, सुदामा मिश्र, रूमी मियॉ, राधेश्याम त्रिपाठी एडवोकेट, मौलाना इनायतउल्ला कासमी, युवराज यज्ञसैनी, मौलाना वलीउल्ला, मनोज मिर्ची, सुरेश गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां सहित अन्य संभ्रान्त जनों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, विसर्जन स्थलों पर आवश्यक प्रबन्ध कराये जाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के राम आसरे वर्मा,कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के कीर्ति प्रकाशा भारती, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाबू राम सहित पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी उमा शंकर पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पूर्व चेयमैन न.पा.परि. बहराइच हाजी रेहान खॉ, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी सहित अन्य संभ्रान्तजन मौजूद रहे। बैठक का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी गुलाम अली शाह ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






