रिपोर्ट मोहम्मद उसामा
बहराइच
– बहराइच के 25 कब्बडी खिलाड़ी लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया रेलवे स्टेशन पर बीती रात फंसे
– किसान आंदोलन के चलते लखीमपुर जिले में हुई हिंसा से लगा हुआ है कर्फ्यू
– भूख प्यास से बेहाल है सभी खिलाड़ी, मोबाइल नेटवर्क बाधित होने के चलते परिजनों का नही हो पा रहा संपर्क
– लखीमपुर के खारिया में चल रही थी कबड्डी प्रतियोगिता
– जिस समय हुई हिंसा उस बक्त बहराइच के खिलाड़ियों का चल रहा था फाइनल मुकाबला
– खरिया से 20 किमी पैदल चलकर तिकुनिया रेलवे स्टेशन पहुचे है सभी खिलाड़ी
– हिंसा के चलते ट्रेनें भी हैं निरस्त, तिकुनिया में लगा हुआ है कर्फ्यू
– खिलाड़ियों को लेने गयी गाड़ी को पुलिस प्रशासन ने गिरिजपुरी बैराज पर रोका नहीं दी जाने की अनुमति
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






