*लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड में मारे गये किसान*
दलजीत सिंह (32), निवासी नानपारा, जिला बहराइच
गुरविंदर सिंह (20), निवासी नानपारा, जिला बहराइच
लवप्रीत सिंह (24), निवासी पलिया, जिला खीरी
नछत्तर सिंह (60), निवासी धौरहरा, जिला खीरी
लखीमपुर खीरी कांड में मारे गये बीजेपी के लोग-
हरिओम, निवासी फरधान खीरी (आशीष मिश्रा का ड्राइवर )
श्याम सुंदर, निवासी सिंघहाकला सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)
शुभम मिश्रा, निवासी शिवपुरी लखीमपुर जिला (बीजेपी कार्यकर्ता)
रमन कश्यप, निवासी निघासन जिला खीरी(पत्रकार )
घायल
1-गुरुनाम सिंह, निवासी नानपारा जिला बहराइच
2-मेजर सिंह
3-साहब सिंह, निवासी नानपारा
4-संदीप सिंह, निवासी मांझा फार्म
5-प्रभजीत, चौखडा फार्म
6-शमशेर सिंह, निवासी बैरिया फार्म
7-तजिंदर सिंह, निवासी तराई किसान संगठन
विशेष — लखीमपुर जनपद में इशरत को शांति है आम जनमानस अपने रोजमर्रा के कार्य के लिए घर से निकल रहा है चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी हुई है पलिया के मृत्यु किसान का अंतिम संस्कार हो चुका है किंतु धौराहरा के मृत किसान का अंतिम संस्कार अभी नहीं हो पाया है क्योंकि उनके भाई को पंजाब से आना है भारी पुलिस बल हर जगह पर लगाया गया है अभी भी लखनऊ से आए आला अधिकारी जनपद खीरी में कैंप किए हुए हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






