रिपोर्ट : राकेश मौर्य
बहराइच।चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वह परिषदीय स्कूलों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। चोरों के कहर से अब सरकारी भवन भी सुरक्षित नहीं है।बीती रात फखरपुर थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय विजौवापुर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर रखे सामान को उठा ले गए।चोरों ने विद्यालय के एक कमरे में रखे बच्चों के खेल के सामान, बच्चों की खाने के बर्तन, सरकारी फाइलें,साउंड सिस्टम,मल्टीपल हैंड वास की दो टोटी सहित पंचायत भवन में लगे टिल्लू पंप को खोले गए।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्योति शंकर मिश्रा ने फखरपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। सूचना पाकर फखरपुर थाने की पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस ने शीघ्र घटना का खुलासा का भरोसा दिलाया है।
फखरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की ओर से प्रार्थना पत्र मिला है। अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






