Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 2:31:54 PM

वीडियो देखें

39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का सहकारिता मंत्री ने किया शुभारम्भ

39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का सहकारिता मंत्री ने किया शुभारम्भ
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 09 अक्टूबर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच में उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन, जिला बहराइच द्वारा 09 से 15 अक्टूबर 2021 तक आयोजित होने वाले 39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, बीएसए अजय कुमार, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा, फिक्की उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नीरज सिंह, डिप्टी कमाण्डेन्ट एसएसबी सचिन पाराशर, पूर्व प्राचार्य के.डी.सी. मेजर डॉ. एस.पी. सिंह, राजा पयागपुर यशवेन्द्र विक्रम सिंह, विधानसभा संयोजक कैसरगंज गौरव वर्मा, ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा सौरभ वर्मा सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि देश के मा. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से सम्पूर्ण विश्व में योगा को नई पहचान मिली तथा भारत के अनुरोध पर ही 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, जो देशवासियों के लिए गौरव की बात है। श्री वर्मा ने कहा कि जहॉ एक ओर देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं योग में पारंगत है वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र एक अच्छे प्रशासक होने के साथ-साथ योग शिक्षक भी हैं। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को आमंत्रित किये जाने पर मा. मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहाकि यही बच्चे देश का भविष्य हैं। श्री वर्मा ने सफल आयोजन के आयोजकों को बधाई दी।
उत्तर प्रदेश फिक्की के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत व समृद्व भारत के सपने को साकार करने में योग का महत्व है। श्री सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर योग को स्थान दिलाने में प्रधानमंत्री का अतुल्नीय योगदान है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन का प्रयास है कि योग को खेल के रूप में पहचान मिले और एक दिन योग को खेल के तौर पर ओलम्पिक में स्थान प्राप्त हो।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोगों को अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या में योग को शामिल करना होगा। डॉ. चन्द्र ने कहा कि योग के माध्यम से ही देश के मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री के स्वस्थ देश व प्रदेश के सपने का साकार किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है। विद्यालयों के वातावरण में तबदीली आने से आज हमारे परिषदीय विद्यालय भी प्राइवेट स्कूलों को आईना दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ योग में भी पारंगत हो रहे हैं।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री ने प्रतियोगिता के प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी। जबकि क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलायी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चोटीपुरा अमरोहा से आने वाली गुरूकुल विद्यालय की छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अन्य अतिथियों व बच्चों के साथ शीर्ष आसन किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर शिक्षक व कवि संतोष सिंह द्वारा काव्यपाठ किया गया जबकि योग आचार्य एस. पाराशर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *