बहराइच 11 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के निर्देशानुसार रविवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य मंे बाबू सुन्दर सिंह बधिर विद्यालय बहराइच में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल जज (अ.ख.) कैसरगंज धर्मेन्द्र यादव, अपर सिविल जज (अ.ख.) बहराइच सुश्री अकांक्षा तिवारी, बाबू सुन्दर सिंह बधिर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. बलजीत कौर, अधिवक्ता माधुरी लता मिश्रा व पैकरजमाल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
विष्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए नियमित व्यायाम के साथ-साथ आहार में पौष्टिक चीजों को शामिल करना चाहिए। श्रीमती यादव ने कहा कि चिंता, अवसाद जैसी समस्याओं से बचने के लिए सभी लोगों को धुम्रपान से परहेज करना चाहिए।
इसी क्रम में ग्राम ज़ोहरा में आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूककिया गया। जबकि पैनल अधिवक्ता शान्तनु श्रीवास्तव, विमलेन्द्र शुक्ला व चन्द्र शेखर अवस्थी, एम.डी. डॉ. मो. आतिफ, पीएलवी श्रवण कुमार शुक्ला, ननकऊ विश्वकर्मा, रामनिवास, राघवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, लाल बहादुर तिवारी ने तहसील सदर के ग्राम नसरापुर के स्वास्थ्य केन्द्र व आंगनबाड़ी केन्द्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को उनके विधिक अधिकारों तथा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में मौजूद लोगों को उनके मूल अधिकारों, पुलिस द्वारा उत्पीड़न, मौलिक अधिकारों के हनन तथा बाल श्रम इत्यादि के बारे में उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। लोगों को बताया गया कि अपनी विधिक समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच में अपनी समस्या के निवारण हेतु प्रार्थना पत्र दे सकते हैं व गूगल प्ले स्टोर से नालसा ऐप डाउनलोड करके अपनी समस्या का निवारण करा सकते हैं। शिविर के दौरान लोगों से यह भी अपील की गयी कि कोविड-19 के संक्रमण सेबचने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करें तथा कोविड-19 की वैक्सीन अवश्य लगवायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






