बहराइच 13 अक्टूबर। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए श्री मॉ दुर्गा पूजा (नवरात्रि), दशहरा पर्व, प्रतिमा विसर्जन, ईद-ए-मिलाद (बारावफात) सहित अन्य आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने जिला शान्ति समिति की बैठक में बताया कि त्यौहारों के अवसर पर किसी प्रकार के जुलूसों का आयोजन शासन द्वारा प्रतिबन्धित है।
डीएम व एसपी ने पीस कमेटी की बैठक के माध्यम से शान्ति समिति के सदस्यों एवं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों, धर्मगुरूओं, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रातजनों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर त्यौहार मनाये जाने की अपील की। डॉ. चन्द्र ने कहा कि सभी नागरिक जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। समाज के बुजुर्ग व संभ्रान्त जन विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सभी का आहवान किया कि कोविड-19 सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार मनायें।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कहा कि एक-एक गतिविधि पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है। महौल को खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। डीएम व एसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्यौहारों के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी।
बैठक के दौरान सुदामा प्रसाद मिश्रा, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, न.पा.परि. बहराइच के अध्यक्ष हाजी रेहान खॉ व तेजे खॉ, सत्येन्द्र शुक्ला, सलीम सिद्दीकी, हरीश चन्द्र गुप्ता, राधेश्याम त्रिपाठी, मौलाना इलायतउल्लाह कासमी, सै. शमशाद अहमद, मनोज गुप्ता, शकील अहमद किदवई, कारी ज़ुबेर, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव व अकील अहमद सहित अन्य वक्ताओं को त्यौहारों के अवसर पर बिजली, पानी व साफ-सफाई को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्यौहारों के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, एसडीएम महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, सीओ सिटी विनोद कुमार दुबे, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाबू राम, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, जल निगम सौरभ सुमन, ई.ओ. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, ए.सी.एम.ओ. डॉ. अजीत चन्द्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य संभ्रान्त एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






