बहराइच : सदर विधानसभा प्रभारी ने जिलाध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुये दिया पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
AIMIM के पूर्व प्रभारी 286 विधानसभा सदर बहराइच मौलाना सिराज अहमद मदनी ने आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राशिद जमील पर भाजपाई होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनको बहराइच का जिलाध्यक्ष इसी लिए बनाया गया है ताकि वह भाजपा से डील कर के मुसलमानों के वोटों का सौदा करा सके क्योंकि राशिद जमील इस काम मे पहले से ही बहुत महारत रखते हैं लेकिन बहराइच की जनता राशिद जमील के मिशन को कामयाब नहीं होने देगी।
मौलाना सिराज अहमद मदनी ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि राशिद जमील का पुराना रिकॉर्ड दागदार रहा है,वह पूर्व में एक उभरते हुये मुस्लिम नेता के तौर पर बहराइच से नगर पालिका का चुनाव लड़े थे और अपने ओजस्वी भाषण के जरिये मुस्लिम मतदाताओं को काफी हद तक रिझाने में कामियाब भी रहे थे लेकिन मतदान से क़ब्ल ही उनका राज़ फास हो गया और ये बात साबित हो गयी कि वह बीजेपी उम्मीदवार से सांठगांठ कर बड़ी डील के सहारे मुस्लिम समाज को बेवकूफ बना रहे थे और यही वजह थी कि उनकी उक्त सियासी पार्टी जिसके वह उम्मीदवार थे ने चुनाव के बाद इनकी विधिवत जांच कराई और उन्हें दोषी पाये जाने पर पार्टी से भी निकाला गया था जो आज एक बार फिर AIMIM देवीपाटन मण्डल के जिम्मेदारानो की मदद से पार्टी में घुस गये हैं और जिलाध्यक्ष बन कर मिशन 2022 के लिये अपनी ज़मीन बनाते हुये समाज मे जहर घोलने का काम कर रहे है जिसकी मुखालफत करते हुए उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। मौलाना सिराजुद्दीन के इन आरोपों से बहराइच की सियासत में हडकंप मच गया है साथ ही AIMIM पर भी कई सवाल उठ रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






