सिकंद्राबाद। मैलानी थाना क्षेत्र की एक महिला ने नीमगांव थाने के रायपुर गांव निवासी प्रधानपति के खिलाफ तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा रेप का एक और मामला नीमगांव पुलिस ने दर्ज किया है। दोनों मुकदमे कोर्ट के आदेश पर दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
मैलानी थाना क्षेत्र की एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि रायपुर निवासी सलीम एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट था। पांच साल पहले उसने सलीम के माध्यम से इसी कंपनी में बीस हजार रुपये जमा कराए थे। 21 सितंबर 2021 को समयावधि पूरी होने पर पैसा निकालने के बहाने सलीम ने उसे अपने घर बुलाकर महिला की कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकाते हुए उसके साथ रेप किया।पीड़िता जब अपनी शिकायत लेकर नीमगांव थाने गई तो न उसका मुकदमा दर्ज हुआ न मेडिकल कराया गया। निराश होकर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी सलीम रायपुर की मौजूदा प्रधान का पति है। उसने बताया कि वह एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट था, लेकिन आरोप लगाने वाली महिला का कोई पैसा उसने नहीं जमा कराया है। उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
एक अन्य घटना में थाना नीमगांव क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर तमंचे के बल पर रेप करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब वह घर के बाहर बने शौचालय में शौच के लिए गई थी। वहीं गांव के युवक ने उसे पकड़ लिया और तमंचा दिखाकर उसके साथ रेप किया। जब युवती ने आरोपी युवक के घर शिकायत की तो युवक के माता-पिता ने उसे जानमाल की धमकी देते हुए भगा दिया। नीमगांव पुलिस ने जब मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो युवती ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों मामलों की जांच प्रभारी निरीक्षक ने शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नीमगांव गजेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रायपुर के प्रधान के पति समेत दो लोगों पर रेप के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






