कांजी हाउस संचालित न पाये जाने पर अपर मुख्य अधिकारी का वेतन हुआ बाधित
थाना सुजौली की साफ-सफाई दुरूस्त रखने के दिये गये निर्देश
स्ट्रीट वेन्डर की मदद कर डीएम ने पोछे ऑसू
बहराइच 21 अक्टूबर। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, थाना सुजौली तथा जिला पंचायत द्वारा संचालित कांजी हाउस सुजौली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
पी.एच.सी. सुजौली केे निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार के अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि समयबद्धता के साथ अपने उत्तरदायित्चों का निर्वहन कर आने वाले मरीज़ों को शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या करायें।
पी.एच.सी. के निरीक्षण के समय धात्री मॉ, नवजन्मी बच्ची के साथ पहुॅची एएनएम ने जिलाधिकारी को बताया कि बाढ़ के चलते नौकापुरवा गांव में पानी भर जाने तथा सभी मार्ग बन्द हो जाने के कारण नाव से पी.एच.सी. लाते समय पानी के बीच गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठने पर साहसी ए.एन.एम. घबरायी नहीं बल्कि विपरीत हालात में नाव के ऊपर ही गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित लेकर पी.एच.सी. सुजौली पहुॅच गयी।
सी.एच.सी. सुजौली पर मौजूद जिलाधिकारी ने एएनएम सत्यवती के सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा धात्री महिला व नवजात बच्ची का कुशलक्षेम जानने के बाद बच्ची को भी उपहार स्वरूप नकद धनराशि प्रदान की।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला पंचायत बहराइच द्वारा नवनिर्मित कांजी हाउस का निरीक्षण कर पूरी तरह तैयार कांजी हाउस का संचालन न किये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत का वेतन बाधित करने के तथा स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि कांजी हाउस को तत्काल संचालित किया जाय। तत्पश्चात डीएम ने जनपद के दूरस्थ थाना सुजौली का निरीक्षण कर यहॉ पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि सुजौली क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम सुजौली व चफरिया के बीच स्थित नहर के निकट एक स्ट्रीट वेन्डर द्वारा मोटर साइकिल से नियन्त्रण खो देने के कारण गिर जाने से बिक्री के लिए ले जा रहे अण्डे फूट जाने पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने स्वयं गाड़ी से उतर कर उसे उठाया ही नहीं बल्कि उसके नुकसान की भरपाई के लिए उसे नकद धनराशि भी प्रदान की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, व तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






