लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र के कई गांवों में खुलेआम कच्ची शराब का धंधा चल रहा है। बिक्री को सुलभ बनाने के लिए माफिया बाकायदा प्लास्टिक की थैली में पैक कर बेच रहे हैं। जिस पर आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस का ध्यान नहीं जा रहा है।
क्षेत्र के अजान, कीर्तापुर, मुगीला खेड़ा, मोहमदाबाद, शबुद्दीनपुर, माडिया जवाहर, चमरपुरवा, बाबागंज, गाजियापुर महेशपुर ऐसे गांव हैं, जो कच्ची शराब के सबसे बढ़े ठिकाने हैं। पिछले दिनों पुलिस और आबकारी विभाग ने ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से अभियान चलाकर अजान, कीर्तापुर, परसेडिया, आदि गांवों में अवैध कच्ची शराब पर अंकुश लगाया, इसके बावजूद कई गांव आबकारी विभाग और पुलिस की पहुंच से दूर हैं। परसेडिया, रामपुर तकिया,छीछोना, बसही खुर्द, आदि गांव में अभी भी अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग पाई है, बल्कि जिन गांवों में कच्ची शराब पर अंकुश लगा है, वहां के लोग इन गांवों में शराब पीने के लिए पहुंच रहे हैं। शराब माफियों ने बाकायदा प्लास्टिक की थैली में कच्ची शराब पैक करने का काम शुरू कर दिया है। प्रति पैकेट की कीमत 20 रुपये रखी गई है। शाम ढलते ही इन गांवों में शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। ग्रामीण गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद करने की मांग उठा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






