बहराइच 23 अक्टूबर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि विगत दिनों नेपाल व स्थानीय जगहों पर हुई अधिक वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर तेेजी से बढ़ने के कारण जनपद में आयी बाढ़ के फलस्वरूप तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत ग्राम नई बस्ती दा0 बड़खड़िया, परगना धर्मापुर निवासी अंकित पुत्र दयानन्द आयु लगभग 05 वर्ष व गुलशन पुत्र ओम प्रकाश आयु लगभग 05 वर्ष की मृत्यु नाव का संतुलन बिगड़ जाने के कारण नाव से गिरकर पानी में डूब जाने से हो गयी थी। मृतक के वारिसान को प्रति मृतक रू. 04 लाख की दर से कुल रू. 08 लाख की अनुग्रह सहायता धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है।
उक्त के अतिरिक्त तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत घाघरा नदी की कटान के कारण ग्राम खैरी गौढ़ी व भजनारीगौढ़ी दा0 मंझरा के 83, गुप्तारपुरवा नई दा0 बड़खड़िया के 11, दोबा दा0 मंझरा के 03 व ग्राम खैरीगौढ़ी के 06 व्यक्तियों, तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम टिकुरी के 02, ग्राम औराही के 07, मांझादरियाबुर्द, बौण्डी व कायमपुर के 01-01 व ग्राम पूरेअर्जुन सिंह के 06 तथा तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम गोड़हिया नं. 3 ग्राम चन्द्रदेवपुरवा व नासिंरगंज के 03-03 व्यक्तियों की झोपड़ियॉ कटान के कारण घाघरा नदी में समाहित हो फलस्वरूप प्रति प्रभावित व्यक्ति रू. 4100=00 की दर से कुल रू. 05 लाख 24 हज़ार 800 धनराशि का गृह अनुदान उपलब्ध करा दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






