बहराइच 24 अक्टूबर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह ने बताया कि कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित ‘‘दौलतपुर गौशाला में गाय की मौत’’ की खबर असत्य एवं भ्रामक है। डॉ. सिंह ने बताया कि विगत 20 अक्टूबर 2021 को गौशाला में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण सारे गोवशों को सुरक्षित स्थान पर पहुॅचा दिया गया था। जबकि 22 अक्टूबर 2021 को पानी घटने पर गोवशों को पुनः गौशाला में स्थानान्तरित कर दिया गया।
डॉ. सिंह ने बताया कि प्रकाशित समाचार में जिस गोवंश को मृतक बताया जा रहा है वह गोवंश गौशाला का नहीं है तथा बाढ़ के पानी के साथ बहकर गौशाला में आया था। जिसको गौशाला के चौकीदार द्वारा चन्नी के ऊपर लेटा दिया गया था। उक्त गोवंश दवा इलाज के बाद ठीक हो गया है और गौशाला में संरक्षित है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में गौशाला में 58 गोवंश संरक्षित है तथा भूसा चारे आदि की कोई कमी नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






