बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 26 अक्टूबर। उप जिलाधिकारी महसी द्वारा बताया गया कि तहसील व ब्लाक महसी अन्तर्गत ग्राम पिपरीमोहन निवासी गोविन्द पुत्र छेदन द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में नायब तहसीलदार महसी व राजस्व निरीक्षक महसी द्वारा की गयी स्थलीय जॉच में पाया गया कि बब्लू अहमद पुत्र मो. अजीज़ निवासी ग्राम पिपरीमोहन वर्ष 2001 से निवासित है। स्थलीय जॉच में श्री अहमद के पक्ष में पूर्व में निर्गत निवास/जाति व आय प्रमाण-पत्र दुरूस्त पाये जाने पर शिकायतकर्ता गोविन्द द्वारा मनगढंग शिकायती प्रार्थना-पत्र को निरस्त कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






